Showing posts with label Miss. Show all posts
Showing posts with label Miss. Show all posts

Saturday, June 27, 2015

मायका- dedicated to all married woman

मायका

Dedicated to all married women who not only change their home after marriage, they create a home for their life partner. This is this supreme sacrifice which makes a woman reverent as only she knows what she lets go off for her family and nothing can fill or replace the emptiness thus created. The place of her parents home or her birth home.

मायका

छूटी है माँ की लोरी
उसकी राह तकती आँखें
छूटा पापा का दुलार
और बचाये गुस्से से जब वो झाँकें
मुश्किल बडा है फिर से....
किसी को माँ बाप कहना

खेलती कूदती गलियाँ छूटी
छूटी है परियों सी गुडिया
छूटा सखियों का साथ
शरारत की वो पुडिया
सारे रेशम ले ले....
दे कोई बचपन पहना

छूटा है खुला आसमान
जिसमे पँछी सा उडता मन हर पल
बाँध नही था आँखों पे
बहते थे सपने कल कल
आज खुद ही रखा पिजँरे  मे...
खुद के मन की मैना

छूटा है यहाँ तुम्हारा मन ओ बहना
रख लो सब जायदाद
पहन लो सारा गहना
मिले न कहीँ मन को चैना
मायका तो मायका....
उसका क्या कहना !!


Tuesday, September 4, 2012

दुश्मन

Humans can survive everything with faith, love and a True friend, however what if you receive the worst from the least expected.....Heartbroken ever.
Below is an outpour of one such moment of my lifetime....You'll feel the heat..

तम चाहे जितना हो गहरा .....रौशनी से दीप्त लेकिन
दमकती है छवि तुम्हारी, ख्यालों में मेरे आज भी .......

दुश्मन 

ये मेरा ग़म है
ये मेरे हैं घाव
तुम अपने निष्पाप हाथों से
इनको मत सहलाओ,

तुम चाहती हो, ये आज भरें
और कल फिर, तुम्हारी ही
किसी निःस्वार्थ भावना से
फिर हो उठे हरे ,

ग़लतफहमी मेरी ही थी,
खुद को फूलों के बीच पाया
तो भूल गई
इनमे होते है काँटे भी

मत छुओ मत छेड़ो इनको
ये सिर्फ घाव नहीं
हैं  वो निशानियाँ दोस्ती की
देता नही कोई दोस्त जिनको 

आंधियों से भी न जो डरी
हाँ , अडिग खड़ी रही
एक फूंक में बुझा दी तुने
वो शमा मेरे विश्वास की

तुम ले गई साथ अपने , मेरी प्रेरणा, मेरी दोस्ती
अब भी लेकिन तुमसे रिश्ता है ....दुश्मनी