I like the contradiction present in all verses of this poem, check if you like it too..
आकांक्षा
पाना चाहते हो मुझे अगर
तो पहले तुम खोना सीखो
मुस्कुराना हो जीवन भर
तो पल भर का रोना सीखो
मै तो वही हूँ, जहाँ भी देखो
जहाँ भी चाहो, तुम मुझको
पास जो आना हो इतना
तो पहले दूर जाना सीखो
कोई भी रिश्ता, हम दोनों के
साथ से पहले, एहसास है
पास ही रहना, नहीं ज़रूरी
तेरी दूरियां भी ख़ास हैं
प्यार में मेरे जीना चाहो
गर जीवन भर, तुम यूँ ही
प्यार में मेरे इस जीवन
और हर जीवन
पहले मर जाना सीखो।
No comments:
Post a Comment