As Teacher's Day is approaching, this one is for all my teachers, who, made me, "ME"....
सब बंधन खोल दिए तुमने .....
ज्ञान के संसार के
आकाँक्षाओं के आसमान के
जीवन के वरदान के
सब अमृत बोल दिए तुमने
सब बंधन खोल दिए तुमने ...
सोच के विचार के
रिश्तों के आचार के
उमंगों के संचार के
सब स्पंदन घोल दिए तुमने
सब बंधन खोल दिए तुमने ...
हम पंख फडफडाते ही रह जाते
उड़ने की कला जो न तुम सिखाते
हम उड़ के भी न उड़ पाते
संघर्ष जो न तुम हमें बताते
हम आज आसमानों में जो हैं
तुम्हारे ही आभारी हैं
तुम साथ रहे जो पग पग कल
आज हम उड़ने के अधिकारी हैं
ये जीवन जीने के लिए, दे दिए सपने नये
हम सभी झुके हैं चरणों में, करते है शत नमन तुम्हे
सब बंधन खोल दिए तुमने।।
सब बंधन खोल दिए तुमने .....
ज्ञान के संसार के
आकाँक्षाओं के आसमान के
जीवन के वरदान के
सब अमृत बोल दिए तुमने
सब बंधन खोल दिए तुमने ...
सोच के विचार के
रिश्तों के आचार के
उमंगों के संचार के
सब स्पंदन घोल दिए तुमने
सब बंधन खोल दिए तुमने ...
हम पंख फडफडाते ही रह जाते
उड़ने की कला जो न तुम सिखाते
हम उड़ के भी न उड़ पाते
संघर्ष जो न तुम हमें बताते
हम आज आसमानों में जो हैं
तुम्हारे ही आभारी हैं
तुम साथ रहे जो पग पग कल
आज हम उड़ने के अधिकारी हैं
ये जीवन जीने के लिए, दे दिए सपने नये
हम सभी झुके हैं चरणों में, करते है शत नमन तुम्हे
सब बंधन खोल दिए तुमने।।
No comments:
Post a Comment