This poem speaks about the immense power one feels when together with their love, that one starts defining their existence based on the sheer presence of it in their life. This is the very base of marriage....love and belonging. Feeling that it's not two separate people, it's their soul in unison. I am blessed and I know everyone can relate to it...feel blessed and wear the Crown of being in Love with pride!
तुम हो तो मैं हूँ
तुम्हारे साथ ही
हर पल की दिव्यता है
हर उपलब्धि में
दुगनी ख़ुशी है
हर लक्ष्य पूरा है
ये साथ ही, जीवन कथा है
संघर्ष क्षणिक है
अक्षुण्ण जीविता है
तुम्हारे हाथ ही
पालन है, तारण है
आशीर्वाद भी, स्नेह भी
तुमसे ही, प्रबुद्धता है
तमस भी धवल है
आनंद का आभास है
तुम्हारे साथ से ही
इक्षायें असीम है
चमकता प्रारब्ध है
तुमसे ही, हर साँस है
तुम नहीं जहां, वहाँ
मै भी नहीं
अंशमात्र भी नही
तुम हो, तो, मैं हूँ
स्वतंत्र हूँ, सर्वत्र हूँ
तुम हो, तो ही, मै हूँ
तुम हो तो मैं हूँ
तुम हो तो मैं हूँ